Events
सेवा भारती और डॉ संजय सचदेवा का कदम मूक बधिर बच्चों के लिए कोक्लियर इम्प्लांट से सामान्य जीवन की ओर।
- 2024-10-20 08:49:41
दुर्भाग्यवश हमारे बीच में ऐसे अनेक लोग होते हैं, जो लोग जन्म से ही बोल व सुन नहीं सकते। वे सांकेतिक भाषा तक ही सीमित रह जाते हैं।
यदि बचपन में ही इन्हें उपयुक्त इलाज की सुविधा मिल जाये तो इस विकलांगता को एड्रेस किया जा सकता है।
ऐसे मूक बधिर बच्चों के लिए वरदान होता है कोक्लियर इम्प्लांट, जिसमें ध्वनि संकेतों को सीधे श्रवण तंत्रिका तक भेजने की क्षमता होती है।
सेवा भारती और नई दिल्ली के एक प्रसिद्ध ईएनटी कंसल्टेंट और कोक्लियर इम्प्लांट विशेषज्ञ डॉ. संजय सचदेवा जी और सेवा भारती दिल्ली ने ऐसे गरीब बच्चों को कोक्लियर इम्प्लांट देने का मन बनाया है। जिससे वंचित और उपेक्षित परिवारों के ऐसे बच्चों और उनके परिवार को सामान्य जीवन मिल सके।