Events
अंबेडकर सेवा केंद्र के बच्चों का इंद्रप्रस्थ फ्लावर शो का आनंददायक प्रवास।
- 2025-02-11 09:00:43
शाहदरा जिले की मंत्री रीना जी सेवा केंद्र से बाल संस्कार के बच्चों को बाहुबली पार्क सूरजमल विहार में इंद्रप्रस्थ फ्लावर शो दिखाने के लिए लेकर गई। वहाँ पर बच्चों ने स्टेज प्रोग्राम और सह भोज भी किया। बच्चों को आइसक्रीम भी खिलाई गई। वहां जाकर बच्चे बहुत ही आनंदित हुए।



