Events
प्रांत अध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल जी की सुपुत्री रीतिका जैन जी ने 7 जनवरी 2025 को किड्ज़ेनिया में माता जीवानी बाई कन्या छात्रावास के बच्चों को विभिन्न गतिविधियों से परिचित कराया।
- 2025-01-08 03:34:02
हमारे प्रांत अध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल जी की सुपुत्री रीतिका जैन जी ने 7 जनवरी, 2025 को किड्ज़ेनिया में माता जीवानी बाई कन्या छात्रावास के बच्चों को विभिन्न गतिविधियों से परिचित कराया। वहां बच्चों को पारले जी बिस्किट, टॉफ़ी और फ्रूटी बनाने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। बच्चों ने पायलट बनने का अनुभव लिया और सर्जरी की प्रक्रिया को भी देखा। इसके साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि आग बुझाने के समय हमें किस प्रकार अपनी तैयारी करनी चाहिए।
बच्चों को यह सभी गतिविधियाँ बहुत रोचक और शिक्षाप्रद लगीं, और उनका उत्साह स्पष्ट रूप से देखने को मिला। हमें आशा है कि भविष्य में भी रीतिका जैन जी का ऐसा सहयोग मिलता रहेगा। इसके लिए हम उनका तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।