Events
कराला सेवा बस्ती में सेवा भारती केंद्र का शुभारंभ
- 2024-11-06 00:59:10
सेवा भारती जिला कंझावाला के कराला गांव सेवा बस्ती में आज एक नए केंद्र का शुभारंभ हवन द्वारा हुआ। हवन में स्थानीय समाजसेवी श्रीमान प्रदीप जी अपनी धर्मपत्नी श्रीमती पूजा जी के साथ यजमान रहे। हवन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया । कार्यक्रम में विभाग मंत्री श्रीमान आजाद जी, जिला कार्यवाह श्रीमान अनुज जी, नगर कार्यवाह दीनदयाल जी तथा स्थानीय प्रबुद्धजन और सज्जन शक्ति की भी उपस्थिति रही। केंद्र के लिए स्थान श्रीमान नरेंद्र जी द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराया गया है। कुल संख्या 60 की रही।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)