Events
सेवाभारती द्वारा 25 विभूतियों को सेवा सम्मान दिया गया।
- 2024-12-16 06:19:04
सेवा भारती द्वारा 14 दिसंबर 2024 को अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में ‘सेवा
सम्मान-2024 समारोह’ आयोजित किया गया जिसमे समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने
वाले 25 व्यक्तियों को 'सेवा रत्न' और 'सेवा भूषण' जैसे सम्मानों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि, भारत के रक्षामंत्री माननीय
श्री राजनाथ सिंह जी ने विभूतियों को सम्मानित किया और समाज सेवा की परंपरा को आगे
बढ़ाने में सेवाभारती के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
बद्री भगत झंडेवाला टेम्पल सोसाईटी एवं स्वर्गीय श्री सुभाष गुप्ता
(मरणोपरांत) को सेवा रत्न से सुशोभित किया गया जबकि सेवा भूषण का सम्मान श्री
यशपाल गुप्ता, श्री वेद कुमार वढेरा, श्री तुषार गुप्ता, जादूगर सम्राट
शंकर, श्री अजय गुप्ता, पेट्रोनेट एल एन जी लिमिटेड, श्री सत्य भूषण जैन,
डॉक्टर संजय
सचदेवा, भाऊराव देवरस सेवा न्यास, श्री साहिल मेंदीरत्ता एवं श्रीमती सान्या मेंदीरत्ता,
श्री संजय
दत्ता, श्रीमती सीमा गुप्ता, श्री सौरभ गर्ग, सरदार हरमनजीत सिंह, श्री बजरंगलाल अग्रवाल,
श्री गोपाल
वर्मा, श्री अनूप छावछरिया एवं श्रीमती रीता छावछरिया, श्री राकेश
गुप्ता, श्री संजीव मोंघा, श्री सुभाष चंदर अग्रवाल, श्रीमती अंजू जैन, श्रीमती अलका
बैगानी और सरदार नरेंद्र सिंह चहल को प्रदान किया गया।